करेंट अफयर्स IAS PREP, 21 व 22 Oct 2018
1.निम्नलिखित में से सत्य कथन है/हैं-
IFC, विश्व बैंक की उधार देने वाली अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम ने अमेरिका और यूरोप में $ 1 बिलियन मसाला बॉन्ड कार्यक्रम लॉन्च किया है.
इन बांडों का उद्देश्य भारत में आईएफसी की तेजी से बढ़ती निवेश गतिविधियों को वित्त पोषित करना है.
केवल 1
केवल 2
1 व 2 दोनों
न तो 1 न ही 2
2. उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री ग्लेशियर के पास कितनी हिमालयी चोटियों का नाम पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है ?
1
3
4
6
3.निम्नलिखित में से सत्य कथन है/हैं-
ब्रैंड फाइनेंस, एक प्रमुख ब्रांड मूल्यांकन और रणनीति परामर्श द्वारा जारी 'राष्ट्र ब्रांड्स 2018' नामक एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने शीर्ष 50 मूल्यवान राष्ट्रीय ब्रांडों में से 19 वां रैंक हासिल किया है.
पिछले वर्ष की रिपोर्ट में भारत 8 वें स्थान पर था, ब्रांड वैल्यू में 5% की बढ़ोतरी के बावजूद 19 वें स्थान पर पहुंच गया.
केवल 1
केवल 2
1 व 2 दोनों
न तो 1 न ही 2.
4.विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप 2018 कहाँ शुरू हुई ?
बुडापेस्ट, हंगरी.
नई दिल्ली, भारत
बीजिंग, चीन
इनमें से कोई नहीं
5.निम्नलिखित में से किसने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा आयोजित व्हाइट हाउस समारोह में यौन दासता और श्रम शोषण के खिलाफ अपने काम के लिए यूएस प्रेसिडेंसीएल मैडल जीता है ?
मीनल पटेल डेविस
निक्की हैली
प्रीति नन्दा
इनमें से कोई नहीं
6.निम्नलिखित में से किसे ईवी लीग विश्वविद्यालय पेंसिल्वेनिया ने प्रतिष्ठित कार्नाट पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया ?
अरुण जेटली को
प्रकाश जावड़ेकर
पीयूष गोयल.
नरेंद्र मोदी
7.निम्नलिखित में से सत्य कथन है/हैं-
सज्जन जिंदल को वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया
द वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (वर्ल्डस्टील) का मुख्यालय ब्रसेल्स, बेल्जियम में है और यह एक गैर-लाभकारी संगठन है।
केवल 1
केवल 2
1 व 2 दोनों ।
न तो 1 न ही 2
8.ग्लोबल पार्टनर्स फोरम के चौथे संस्करण की मेजबानी कौन से देश करेगा ?
भारत
पाकिस्तान
चीन
ऑस्ट्रेलिया
9.भारत ने किस देश से आयातित इस्पात की चुनिंदा किस्मों पर पांच साल के लिये 185.51 डॉलर प्रति टन तक का डंपिंगरोधी शुल्क लगाने का निर्णय लिया ?
अमेरिका
ऑस्ट्रेलिया
जापान
चीन ।
10.‘’पीस एंड फ्रेंडशिप 2018’’ सैन्य अभ्यास में शामिल देश हैं-
आसियान, चीन, भारत, मलेशिया
आसियान, चीन, मलेशिया,थाईलैंड.
भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान, इंडोनेशिया
इनमें से भी युग्म कोई सही नहीं है
11."एजी600" क्या है ?
भारत की पनडुब्बी
चीन निर्मित उभयचर विमान
नासा का क्षुद्र ग्रह पर जाने वाला यान
जापान का दूरसंचार उपग्रह
12.हाल में हुई पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या का जिम्मा किस देश की सरकार ने लिया ?
अमेरिका
सऊदी अरब.
पाकिस्तान
इराक
13.निम्नलिखित में से सत्य कथन है/हैं-
जापान के वैज्ञानिक 2020 में एक 'आर्टिफिशियल मून' लॉन्च करने जा रहे हैं, जो शहरों में स्ट्रीटलैंप की जगह काम करेंगे।
ऊंचाई कम होने के कारण यह आर्टिफिशियल चांद असली चांद से 8 गुना ज्यादा चमकदार होगा।
केवल 1
केवल 2.
1 व 2 दोनों
कोई भी नहीं
14. किन दो देशों के बीच 24 अक्टूबर को यातायात के लिए दुनिया के सबसे लम्बे समुद्री पुल ''हांगकांग-झुहाई-मकाओ ब्रिज'' खोल दिए जाने का निर्णय लिया गया ?
चीन व जापान
चीन व हांगकांग.
कोरिया व हांगकांग
इनमें से कोई नहीं
Revision Questions
हाल ही में किसे ट्राइब्स इंडिया का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है?
ग्रामीण विकास मंत्रालय के एक सर्वेक्षण के निष्कर्षों के मुताबिक कौन सा गाँव भारत का सबसे विकसित गाँव है ?
हाल ही में उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहां पर राष्ट्रीय साहित्यिक और बौद्धिक सम्मेलन ‘लोक मंथन, 2018’ का उद्घाटन किया?
इन प्रश्नों की सम्पूर्ण व व्याख्यापूर्ण समझ के लिए IAS PREP यूट्यूब चैनल की नियमित कक्षाओं को देखें, ये कक्षाएं दिन प्रतिदिन की करंट अफेयर की घटनाओं से जोड़े रखने में आपकी बहुत मदद करेंगी।
Kya mujhe BEO ka test series watsaap number 7309504927 pr mil Sakta hai. Aur RO/ARO ka bhi
ReplyDeleteHlo PC's ka q paper 2012 ka mil skta h dekhna h
ReplyDeletePC's hr sbj ka q.. paper study Krna h plz
ReplyDelete