Tuesday, September 19, 2017

क्या आपका ये पहला अवसर है ?

      कम्पटीशन की तैयारी और पहली बार एग्जाम देना उत्साह भी डर भी | बड़ी अजीबोगरीब स्थिति, प्लान पहली ही बार में टॉप कर जाने का और असहजता इतनी कि मानो एग्जाम में नहीं बल्कि कालापानी की सजा पर भेजा जा रहा हो | कुछ बातें ध्यान रखें एग्जाम का दिन आपका होगा, जीत आपकी होगी -

1.एग्जामिनेशन सेंटर पर समय से पहले पहुँचे, परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटे पहले |

2.एडमिट कार्ड, ID,जरुरत से कम से एक ज्यादा पेन(2 मोटी point की,और 2 पतले point की), पानी की बोतल, बिस्किट साथ लेकर जाएँ |

3.एग्जाम के एक दिन पहले और खासकर रात में बहुत ही हल्का/सुपाच्य भोजन करें |

4.एग्जाम के दिन सुबह का नाश्ता अच्छे ढंग से करके निकलें, जिससे कि बाहर कम से कम चीजें खानी पड़ें | यदि आप अकेले रहते हैं तो दलिया,फल-(सेब, केला), पोहा जैसी हलकी चीजें नाश्ते में ले सकते हैं | पराठा, ब्रेड पकौड़ा आदि खाने से बचें | यदि चाय पीने की आदत है तो जरुर पीकर जाएँ नहीं तो ये सरदर्द का कारण बन सकता है |

5.पहला पेपर हो जाने के बाद उसकी चिंता छोड़कर थोड़ी देर शांत बैठें, हल्का-फुल्का कुछ खाएं-पीयें | जरुरत हो तो एकबार पहले से पढ़े हुए मटेरियल को पलट लें | पहले सेशन के पेपर का आंसर डिस्कस बिलकुल न करें |

5.सबसे जरुरी बात है ये विश्वास रखना, कि आप इसी बार सेलेक्ट होने जा रहें हैं |
                                       -OM PANDEY (IASPREP)

No comments:

Post a Comment