YouTube समय की बर्बादी या पढाई का
साधन
यदि जल्दी सेलेक्ट होना है तो ध्यान रखें ये बातें
YouTube पर पढ़ते समय टाइम कैसे बचाएं
1) CHANNELS की संख्या बहुत
ही ज्यादा है, कारण है YOUTUBE का बिजनेस के तौर पर विकसित होना | समय बर्बादी का
सबसे बड़ा कारण यही है |
अपने
परीक्षा से सम्बन्धित चैनेल को ही SUBSCRIBE
करें |
2) जो चैनेल आप SUBSCRIBE
करने जा रहे हैं उसके 2-4 वीडियो देखकर उसकी गुणवत्ता को परखे और जान लें कि आप के
काम का है भी या नहीं | VIDEOS के VIEW या भीड़ देखकर उसका चयन न करें |
3) अच्छी तरह सुनिश्चित
करलें कि CHANNEL का उद्देश्य महज पैसे कमाना है या फिर वह आपकी सफलता के बारे में
भी सोचता है |
4) आपको कोई भी EXAM पास
करने के लिये अच्छा MATERIAL और उचित STRATEGY चाहिये, क्या आप जिस CHANNEL को
लगातार FOLLOW कर रहे हैं वह ये दोनों आवश्यकतायें पूरी कर पा रहा है |
5) YOUTUBE पर पढाई से
ज्यादा फालतू बातों को न्यूज चैनेल की तरह भड़काऊ रूप से प्रस्तुत किया जाता है उसे
देखने में अपना समय बर्बाद न करें |
OM PANDEY(IASPREP)
No comments:
Post a Comment