प्रिय मित्रों,
किसी भी परीक्षा में शामिल होने से पहले दिमागी तौर पर खुद को परीक्षा के लिये तैयार करना बहुत ही जरुरी होता है | क्योंकि परीक्षा में सफलता केवल पढाई पर ही नहीं निर्भर करती | परीक्षा को पास करने के लिये सबसे जरुरी है पेपर को अच्छा करना, इसके लिये कुछ जरुरी बातों को ध्यान रखें-
1. प्रश्नों को ठीक ढंग से पढ़ें-
- हाँ / ना / है / नहीं है
- सही / गलत ,
जैसे शब्दों पर विशेष तौर पर नजर रखें |
2. प्रश्नों का उत्तर देते समय COMMON SENSE का इस्तेमाल करें |
जैसे-
प्रश्न-पुलिस किस सूची में है ? राज्य या केंद्र
इस प्रश्न का उत्तर देते समय आप विभिन्न राज्यों की पुलिस के नाम को ध्यान में रखकर ( जैसे-UP पुलिस, महाराष्ट्र पोलिस...etc.) आसानी से उत्तर निकाल सकते हैं, भले ही आपने न पढ़ा हो या याद न आ रहा हो |
3. यदि सीधा ANSWER न पता हो तो Elimination method का प्रयोग करें | जैसे-
प्रश्न- भूमंडलीय उष्णता (GLOBAL WARMING) के परिणामस्वरूप-
1.सार्वभौमिक सम्पर्क बेहतर हो गए
2.हिमनदी द्रवीभूत होने लगी
3.समय से पूर्व आम में बौर आने लगे
4.स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ा
निम्नांकित कूट से सही उत्तर चुनिए-
(a) 1,2 तथा 3 सही हैं (b) 2,3 तथा 4 सही हैं
(c) 1, 2 तथा सही हैं (d) उपर्युक्त सभी सही हैं
इस प्रश्न को यदि ध्यान से पढ़े तो सारे विकल्पों को भले ही न जानते हों पर उत्तर निकल सकता है यदि आप पहले वाक्य 'सार्वभौमिक सम्पर्क बेहतर हो गए' को निकाल दें तो उत्तर b होगा | और ये वाक्य समझना आसान भी है कि भूमंडलीय उष्णता (GLOBAL WARMING) का सार्वभौमिक सम्पर्क से कोई मतलब नहीं है |
4.अपने उत्तर को करेंट से update करें |
हो सकता है कि आपने कोई प्रश्न देखा हो तब उसका उत्तर जो था आपको याद आ रहा हो लेकिन अब करेंट में उत्तर बदल गया है | खासकर आंकड़ों वाले प्रश्न जैसे राष्ट्रीय उद्यान की संख्या, संविधान संशोधन की संख्या, खनिज संबंधी आंकड़े ...आदि |
5.यदि किसी प्रश्न का उत्तर न आ रहा हो तो घबराएँ नहीं उसे छोड़कर आगे बढ़ जाये और पेपर पूरा हो जाने पर उन प्रश्नों को पुनः हल करने की कोशिश करें | आप पायेंगे कि कई प्रश्नों के उत्तर आप निकाल पा रहे हैं |
6.OMR को अच्छे से भरें-
- गोले को अच्छे भरें,
- जो उत्तर पेपर में टिक करें वही OMR में भी गोले में भरें |
7.सबसे जरुरी बात अपना एडमिट कार्ड, पेन, ID आदि जरुरी चीजें एक दिन पहले ही व्यवस्थित कर लें |
-OM PANDEY (IASPREP)
किसी भी परीक्षा में शामिल होने से पहले दिमागी तौर पर खुद को परीक्षा के लिये तैयार करना बहुत ही जरुरी होता है | क्योंकि परीक्षा में सफलता केवल पढाई पर ही नहीं निर्भर करती | परीक्षा को पास करने के लिये सबसे जरुरी है पेपर को अच्छा करना, इसके लिये कुछ जरुरी बातों को ध्यान रखें-
1. प्रश्नों को ठीक ढंग से पढ़ें-
- हाँ / ना / है / नहीं है
- सही / गलत ,
जैसे शब्दों पर विशेष तौर पर नजर रखें |
2. प्रश्नों का उत्तर देते समय COMMON SENSE का इस्तेमाल करें |
जैसे-
प्रश्न-पुलिस किस सूची में है ? राज्य या केंद्र
इस प्रश्न का उत्तर देते समय आप विभिन्न राज्यों की पुलिस के नाम को ध्यान में रखकर ( जैसे-UP पुलिस, महाराष्ट्र पोलिस...etc.) आसानी से उत्तर निकाल सकते हैं, भले ही आपने न पढ़ा हो या याद न आ रहा हो |
3. यदि सीधा ANSWER न पता हो तो Elimination method का प्रयोग करें | जैसे-
प्रश्न- भूमंडलीय उष्णता (GLOBAL WARMING) के परिणामस्वरूप-
1.सार्वभौमिक सम्पर्क बेहतर हो गए
2.हिमनदी द्रवीभूत होने लगी
3.समय से पूर्व आम में बौर आने लगे
4.स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ा
निम्नांकित कूट से सही उत्तर चुनिए-
(a) 1,2 तथा 3 सही हैं (b) 2,3 तथा 4 सही हैं
(c) 1, 2 तथा सही हैं (d) उपर्युक्त सभी सही हैं
इस प्रश्न को यदि ध्यान से पढ़े तो सारे विकल्पों को भले ही न जानते हों पर उत्तर निकल सकता है यदि आप पहले वाक्य 'सार्वभौमिक सम्पर्क बेहतर हो गए' को निकाल दें तो उत्तर b होगा | और ये वाक्य समझना आसान भी है कि भूमंडलीय उष्णता (GLOBAL WARMING) का सार्वभौमिक सम्पर्क से कोई मतलब नहीं है |
4.अपने उत्तर को करेंट से update करें |
हो सकता है कि आपने कोई प्रश्न देखा हो तब उसका उत्तर जो था आपको याद आ रहा हो लेकिन अब करेंट में उत्तर बदल गया है | खासकर आंकड़ों वाले प्रश्न जैसे राष्ट्रीय उद्यान की संख्या, संविधान संशोधन की संख्या, खनिज संबंधी आंकड़े ...आदि |
5.यदि किसी प्रश्न का उत्तर न आ रहा हो तो घबराएँ नहीं उसे छोड़कर आगे बढ़ जाये और पेपर पूरा हो जाने पर उन प्रश्नों को पुनः हल करने की कोशिश करें | आप पायेंगे कि कई प्रश्नों के उत्तर आप निकाल पा रहे हैं |
6.OMR को अच्छे से भरें-
- गोले को अच्छे भरें,
- जो उत्तर पेपर में टिक करें वही OMR में भी गोले में भरें |
7.सबसे जरुरी बात अपना एडमिट कार्ड, पेन, ID आदि जरुरी चीजें एक दिन पहले ही व्यवस्थित कर लें |
-OM PANDEY (IASPREP)
No comments:
Post a Comment